ठंडी का मौसम आया है , सर्दी वाले दिन
धूप भली लगती है भैया, सर्दी वाले दिन
सर – सर ठंडी चली हवाएँ ,थर –थर काँपें हम
दादू के कंबल में घुस कर सोने वाले दिन
ठंडी का मौसम आया है , सर्दी वाले दिन
धूप भली लगती है भैया, सर्दी वाले दिन
ऊनी कपड़े मोजे पहनो, टोपी वाले दिन
जैकिट और दस्ताने पहनो ,स्वेटर वाले दिन
लंबी –लंबी रातों वाले ,छोटे –छोटे दिन
ठंडी का मौसम आया है , सर्दी वाले दिन
मम्मी के हाथों में रहती हरदम ऊन –सलाई
दादी पीती चाय बैठकर ,ओढ़े हुए रजाई
गज़क रेबड़ी, लड्डू वाले दिन
ठंडी का मौसम आया है , सर्दी वाले दिन
धूप भली लगती है भैया, सर्दी वाले दिन
ठंडी का मौसम आया है , सर्दी वाले दिन